प्रेमी युगल ने ज़हर खाकर दी जान, इलाके में हड़कम्प
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_504.html
मिली जानकारी के अनुसार, सदरुद्दीनपुर गांव निवासी युवक(21) का गांव की ही युवती(19) से काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले तैयार नहीं थे। रविवार की रात खाना खाने के बाद युवती अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह वह कमरे में नहीं दिखी तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की।
पता चला कि युवक भी रात से ही लापता है। परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे, इसी बीच गांव के बाहर सूखे नाले में दोनों का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर थाने ले आई।
एसओ जेपी सिंह ने बताया कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं है और न ही मौके पर ही कुछ मिला है। आशंका है कि दोनों ने जहर खाकर जान दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो पाएगा। दोनों के घरवालों से पूछताछ की जा रही है।