शाहगंज के सफेदपोश तस्करों पर प्रशासन की निगाहें
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_655.html
जौनपुर। जिले में शराब तस्करों के गढ़ के रूप में चिन्हित शाहगंज तहसील क्षेत्र के खेतासराय इलाके पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है । पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के निर्देश पर डिप्टी एसपी अंकित कुमार खेतासराय थाना क्षेत्र के सभी नामचीन शराब के छोटे बड़े तस्करों और इस गिरोह से जुड़े सफेदपोश लोगों की कुंडली बनाने में जुट गए हैं।
पुलिस इस बार की कार्रवाई में उन सफेदपोश लोगों को गोपनीय तरीके से चिन्हित करने में जुटी है। जिन्होंने शराब के इस धंधे से अब तक करोड़ों रुपए की संपत्ति और आलीशान भवन खड़े कर लिए हैं। लेकिन ऐसे लोग अभी तक जिला प्रशासन की नजर से बचे हुए थे ।
इधर हाल के दिनों में प्रदेश शासन के कड़े निर्देश के बाद ऐसे सभी शराब तस्कर गिरोह से जुड़े लोगों पर पुलिस ने अब शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इन कारोबारियों की चल और अचल संपत्तियों की छानबीन के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी तय की गई है।
इस संबंध में एडीएम प्रशासन वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने बताया कि जिले में ऐसे सभी नव धनाढ्य की छानबीन की जा रही है जिन्होंने शराब, गाजा, भांग व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के माध्यम से करोड़ों की संपत्तियां बनाई है । ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन संपत्तियों को करने की कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान को मूर्त रूप देने के लिए पुलिस विभाग और एलआईयू की भी मदद ली जा रही है।