डीएम ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_63.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जिला चिकित्सालय में बने एल 2 अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजो के बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि मरीजो का अच्छे से ईलाज किया जाए। उन्हें समय समय से खाना पानी दिया जाए तथा उनके परिजनों से भी वार्ता की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में बनकर तैयार ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।