संतोष का शव घर पहुंचते मचा कोहराम
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_64.html
जौनपुर। पोस्टमार्टम के बाद संतोष वर्मा का शव गुरुवार को घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। दरवाजे पर शव रखकर स्वजन कह रहे हैं कि जब तक सभी आरोपित गिरफ्तार नहीं कर लिए जाएंगे, तब तक वे दाह संस्कार नहीं करेंगे। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने कहा कि चार आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव उसी तरह रखा हुआ है। मौके पर पुलिस व ग्रामीणों की भीड़ जुटी है।