इटौरी के पास नहर में बहते बहते फसी युवक की लाश
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_67.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी गांव के पास नहर में एक युवक की लाश युवक की फंसी हुई थी। जिसे ग्रामीणों ने देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन देर शाम तक शव को बाहर नहीं निकलवाया। उसी तरह लाश नहर मे फंसी रही। जानकारी के अनुसार शारदा सहायक खंड 32 इटौरी से होकर भरेठी की तरफ जाने वाली नहर में शाम 4 बजे ग्रामीणों ने एक युवक की लाश बहते हुए देखा। देखने से वह 38 वर्षीय युवक का था। जो शर्ट पैन्ट पहने हुए था। जो हडही के पास पुल के किनारे वह फस गई। जिसे ग्रामीणों ने देखा। शव के पहचान कि कोशिश की लेकिन वह पहचान नहीं हो सकी। मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दी। हल्का पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन शव निकलवाने का जोखिम नहीं उठाया।इसके बाद देर शाम तक पुलिस नहीं पहुंच सकी थी और नहर में शव फसा रहा।आसपास के क्षेत्रों मे बहते शव की सूचना मिलने से हड़कंप मचा हुआ था। शव को देखने के लिए भारी संख्या में लोग नहर के किनारे उमड़ पड़े। लोगों का कहना है कि यह शव शारदा सहायक खंड नहर 32 में काफी दूर से बहते हुए आ रही है लेकिन किसी ने इसे बाहर निकलवाने की कोशिश नहीं की .