108 वर्षीय तपेश्वरा देवी और 90 वर्षीय जोखू पांडेय ने लगवाया टीका
https://www.shirazehind.com/2021/06/108-90.html
जौनपुर। कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए सरकार, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहा है लेकिन लोगों के दिमाग में वैक्सीन को लेकर तमाम आशंकाए घर कर गयी हैं। इन आशंकाओं को दर किनार करते हुए मड़ियाहूं की 108 वर्षीय वृद्धा तपेश्वरा देवी ने शुक्रवार को टीकाकरण कराकर लोगों मार्गदर्शन का कार्य किया है। इसके साथ ही 90 वर्षीय बुजुर्ग जोखू पांडेय ने वैक्सीन लगवाते हुए लोगों को संदेश दिया है कि जीना है तो टीकाकरण कराइये। बुजुर्गों के इस उत्साह को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसपी राजकरन नैय्यर और उपजिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने मौके पर पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण किया जा रहा था। इस बीच यहां पर 108 वर्ष की एक महिला तपेश्वरा पत्नी स्वर्गीय पारसनाथ मिश्र को कोविड-19 का टीका लगा। 92 वर्ष के जोखू पांडेय का भी कोविड-19 का टीकाकरण हुआ। कुल 100कोविड-19 का टीका लगा और यहां पर करोना की जांच भी की गयी। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदौंवां में आज हो रहा था। वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने के लिए जौनपुर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसपी राजकरण नैयर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं मंगलेश दुबे ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी राजीव कुमार पहुंचे और उनका उत्साह वर्धन किया।