दीवानी न्यायालय शिविर में 180 लोगो का हुआ टीकाकरण

जौनपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी रावत ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायालय परिसर में 1 जून से 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए टीकाकरण शिविर लगाया गया है, जिसमें लोग बढ़-चढ़ कर उत्साह के साथ कोविड-19 का टीका लगवाकर आयोजन को सफल बना रहे है। ज्ञातव्य है कि प्रदेश शासन व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से जनपद न्यायालय में टीकाकरण शिविर लगाया गया है।  

 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश एम0 पी0 सिंह द्वारा इस जजशिप के सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्तागण व उनके पारिवारिक सदस्यों से यह अपील की गयी कि किसी भी प्रकार की भ्रान्तियों से बचे तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के साथ वैक्सीन की डोज अवश्य ले। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत द्वारा वैक्सीनेशन के प्रथम दिवस 01 जून 2021 को स्वयं वैक्सीन की प्रथम डोज ली गयी तथा सभी से वैक्सीन की डोज समय से लिए जाने हेतु अपील की गयी तथा सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जनपद न्यायालय में लगाए गये शिविर का आज तृतीय दिवस है, जिसमें 03 जून 2021 को 18 से 44 वर्ष की आयु के 50 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के 10 लोगों द्वारा तथा दिनांक 01 जून को 60 तथा 2 जून को 60 सहित अब तक कुल 180 लोगों द्वारा टीकाकरण कराया गया।

Related

BURNING NEWS 5556188090733182

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item