93 मरीज हुए स्वस्थ्य, 29 लोग मिले पाॅजिटिव
https://www.shirazehind.com/2021/06/93-29.html
जौनपुर। जिले में अब कुल 415 लोग ही कोरोना के मरीज बचे है। आज आये छह हजार 341 रिपोर्ट में 29 लोग पाॅजिटिव मिले है। 93 मरीज ठीक होकर घर गये है। आज किसी मरीज की जान कोरोना ने नही लिया है।