जमीन विवाद को लेकर पट्टीदारों में खूनी संघर्ष , एक की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post.html
जौनपुर। जिले के एक गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर पट्टीदारों में खूनी संघर्ष हुआ। लाठी-डंडे से हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं मारपीट की इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। घटना नेवढ़िया थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी गांव की है। घटना से गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स मौके तैनात है।
उत्तरपट्टी गांव निवासी शिवधारी शुक्ल खेती करते हैं। उनका एक जमीन को लेकर पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। विवादित भूमि पर मिट्टी गिराने को लेकर तीन दिन पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करा दिया था। मंगलवार को फिर दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए। लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई। इसमें शिवधारी शुक्ल उर्फ कलर (55) और प्रदीप शुक्ल (40) को गंभीर चोट आई। आनन-फानन दोनों को रामनगर सीएचसी ले जाया गया, जहां से रेफर किए जाने पर परिजन वाराणसी ले गए। वहां पहुंचने से पहले ही शिवधारी शुक्ल की मौत हो गई। वहीं प्रदीप शुक्ल की भी हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।