बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत, दो झुलसे
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_1.html
जौनपुर। जिले में एक गांव में मंगलवार की दोपहर बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई। दोनों आम बीनने बाग में गए थे। दो अन्य गांवों में भी बिजली गिरने से महिला और एक किशोर झुलस गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सुजानगंज थाना क्षेत्र के भीलमपुर गांव में दो किशोरों की मौत के बाद से कोहराम मचा है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर तेज हवा चलने पर भीलमपुर गांव के कुछ किशोर आम बीनने बाग में गए थे। अचानक बारिश शुरू होने पर सभी आम के पेड़ के नीचे छिप गए। इसी दौरान बिजली गिरने से बसंत (14) पुत्र अमृत लाल और सौरभ गुप्ता (14) पुत्र कृष्ण चंद्र झुलस गए।
उन्हें सीएचसी सुजानगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, बौरई गांव में बिजली गिरने से रेखा देवी (34) पत्नी सुनील यादव और पोखरा गांव निवासी रजनीश यादव (16) पुत्र रामआसरे यादव झुलस गए। उनका सीएचसी में उपचार चल रहा है।