रामभक्तों के साथ विश्वासघात है जमीन घोटाला : फैसल हसन तबरेज
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_100.html
जौनपुर। कांग्रेसियो ने आज भारी बारिश के बीच कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट में जमीन घोटाले का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने आवाज बुलंद करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया।
जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि जिस तरीके से मंदिर निर्माण के नाम पर रामजन्मभूमि ट्रस्ट ने दो करोड़ की जमीन को साढ़े अठारह करोड़ में खरीदा है, यह सिर्फ भगवान श्रीराम की आस्था के साथ विश्वासघात ही नहीं तमाम रामभक्तों के साथ विश्वासघात है, जिन्होंने श्रीराम के चरणों में आस्था लगाते हुए अपना चंदा दिया। शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ल ने कहा कि भारत सरकार से मांग करते हैं कि जमीन खरीद-फरोख्त में हुई अनियमितता की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में की जाए। इस मौके पर जयशंकर दुबे, आरसी पांडेय, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र निषाद, तालुकदार दुबे, सत्यवीर सिंह, संदीप सोनकर, राकेश मिश्रा, हीरालाल पाल, नीरज राय, आजम जैदी आदि मौजूद रहे। संचालन विशाल सिंह ने किया।