बैंक की लोहे की सीढ़ी व रेलिग में उतरा करेंट , मची अफरा तफरी
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_643.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार स्थित यूनियन बैंक की शाखा के बाहर लगी लोहे की सीढ़ी व रेलिग में गुरुवार को करेंट उतरने से ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई। बैंक मैनेजर की सूचना पर मकान मालिक ने बिजली मिस्त्री को बुलाकर ठीक कराया।
सुबह लगभग 11 बजे ग्राहक महेंद्र कुमार पैसे के लेन-देन के लिए बैंक की शाखा में जाने के लिए सीढ़ी पर चढ़े तो लगी रेलिग पकड़ते ही उन्हें झटका लगा और वह गिर गए। इससे अफरा-तफरी मच गई। बगल के दुकानदार शैलेंद्र मिश्र व अफसर अली ने बिजली टेस्टर से चेक कर बैंक प्रबंधन को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मकान मालिक राजकुमार सिंह ने सीढ़ी में उतर रहे बिजली करेंट को मैकेनिक बुलाकर दुरुस्त कराया। उसके बाद ग्राहकों को आने जाने में सुगमता हुई।