गैंगस्टर एक्ट के तीन आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_123.html
जौनपुर। विभिन्न थानों की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। खेतासराय थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव व उनके हमराहियों ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुबह आरोपित रईस कंकाली निवासी गांव लेदरहीं को गोरारी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रईस के विरुद्ध थाने में गो वध निवारण समेत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। नेवढि़या थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र और उनके हमराहियों ने थाने के वांछित गैंगस्टर राजेश सिंह उर्फ बब्बू सिंह निवासी गांव नेवादा थाना जलालपुर को पकड़ लिया। उधर, सरायख्वाजा थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा और उनके सहयोगियों ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपित मिनकू निवासी गांव गिरधरपुर को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया।