देशी पिस्टल के साथ पकड़े गए दो बदमाश
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_721.html
जौनपुर: बदलापुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात छेड़खानी के दो आरोपितों को पिस्टल के साथ
धर दबोचा। थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय, एसआइ कश्यप कुमार सिंह और उनके हमराहियों ने मुखबिर की सूचना पर छेड़खानी व मारपीट के आरोपित बाइक सवार विनोद कुमार यादव निवासी सिंहावल थाना सिगरामऊ व अमन सिंह निवासी मरगूपुर थाना आसपुर देवसरा, जिला प्रतापगढ़ को पूरालाल चौराहे से घेराबंदी कर पकड़ लिया। दोनों किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े थे। तलाशी में आरोपितों के पास से देशी पिस्टल व दो कारतूस मिले। पूछताछ में दोनों ने बरामद बाइक चोरी किया जाना कुबूल किया।