पुलिस ने एक गैंगस्टर समेत दो को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_15.html
जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट व हत्या के प्रयास के मामले में वांछित दो जबकि बदलापुर पुलिस ने प्राणघातक हमले के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। खेतासराय थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव व उनके हमराहियों ने सोमवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित अली रजा निवासी लेदरहीं को गोरारी बाजार और तीन वर्ष से फरार चल रहे सद्दाम निवासी लमहन थाना महराजगंज को घेराबंदी कर उसके घर से पकड़ लिया। अली रजा के विरुद्ध गोवध समेत तीन जबकि सद्दाम हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। उधर, बदलापुर प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय, एसआइ राजेंद्र प्रसाद और उनके हमराहियों ने आरोपित बंधु उर्फ दयाशंकर यादव निवासी गांव बलुआ को सोमवार को मुखबिर की सूचना पर धनियामऊ स्थित उसकी दुकान पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध गतदिनों प्राणघातक हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। आवश्यक लिखा-पढ़ी कर पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया।