उपवास करके शिक्षामित्रों किया विरोध प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_39.html
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में नगर के धन्नेपुर में एक दिवसीय भूख हड़ताल कर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री को वाराणसी में किए गए वादे एवं भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र 2017 के घोषणा पत्र को याद दिलाया। कहा कि चार साल बीत जाने के बाद भी शिक्षामित्रों के प्रति सरकार भेदभाव करती आ रही है। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को तत्काल सहायक अध्यापक बनाया जाए। शिक्षामित्रों को 12 माह का वेतन दिया जाए। विरोध करने वालों में जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद अब्बास, ब्लाक अध्यक्ष सरफराज खान, योगेश यादव, कमलेश कुमारी, मीरा देवी, अमृत लाल पटेल आदि थे।