ट्वीट कर मुख्यमंत्री से माँगा न्याय
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_8.html
जौनपुर। अटेवा के तत्वाधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरे प्रदेश के साथ जनपद जौनपुर मे कोरोना शहीद शिक्षकों/कर्मचारियों को अपने घर व कार्यालयों में उपस्थित रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए विभिन्न मांगों हेतु ट्विटर पर अभियान चलाया। यह ट्विटर अभियान पूरे प्रदेश के जिले-जिले गांव-गांव से चलाया गया। वर्तमान में चल रही छुट्टियों के कारण अधिकतर शिक्षक अपने घर मे अपने गांव में है उन्होंने वहीं से अपने साथियों के लिए न्याय की माँग #JusticeForEmployees हैश टैग के माध्यम से किया।