तीसरी लहर के लिए जौनपुर तैयार : उपेंद्र तिवारी

 जौनपुर । प्रदेश के खेल, युवा कल्याण पंचायती राज विभाग के राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) प्रभारी मंत्री जौनपुर उपेंद्र तिवारी ने कहा कि तीसरी लहर के पहले जौनपुर सहित पूरे प्रदेश में चाक-चबंद व्यवस्था कर ली जाएगी , जौनपुर में इसके लिए तैयारियां अभी से ही की जा रही हैं । 

 राज्य मंत्री श्री तिवारी मंगलवार को जौनपुर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना को परास्त करने के लिए कृत संकल्प है , दूसरी लहर में के लिए ऑक्सीजन की जो कमी थी उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी निर्देश पर विशेष ट्रेनों के माध्यम से पूरे प्रदेश में पहुंचाई गई , अब प्रदेश के हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं ,इनके तैयार होने से ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रह जाएगी । उन्होंने कहा कि जौनपुर जिले में को भी 2 जून से कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया जाएगा , क्योंकि यहां पर आप 600 से कम मरीज रह गए हैं ।
  उन्होंने कहा कि जौनपुर में बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलज में अगस्त महीने से एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू हो जाएगी । यहां पर प्राचार्य की नियुक्ति कर दी गई है , इसके साथ ही 50 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी नियुक्ति की गई है , जो शीघ्र ही यहां आकर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे । इसके पूर्व राज्यमंत्री श्री तिवारी ने थाना लाइन बाजार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिकायत रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर,अपराध रजिस्टर का निरीक्षण किया। राज्य मंत्री ने शिकायतकर्ता विशाल से फ़ोन पर पूछा कि थाने में शिकायत दर्ज कराने पर पैसा तो नहीं लिया गया था जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया गया था।
  राज्यमंत्री श्री तिवारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय अस्पताल में भर्ती बक्शा निवासी नीरज एवं लखेसर के 65 वर्षीय उमाशंकर मिश्र से अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनी रहे। टीकाकरण कक्ष के निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉक्टर ए के शर्मा से टीकाकरण के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जाए। मा. मंत्री जी के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर विधायक बदलापुर रमेश मिश्र, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार, उप जिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 184969230876905063

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item