केन्द्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ठेंगा दिखा रही प्रदेश सरकार : रमेश सिंह

जौनपुर। यह भारतीय लोकतंत्र में ही संभव है कि केन्द्र और प्रदेश में एक ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद कुछ मामलों में प्रदेश सरकार केन्द्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों/ कानूनों को ठेंगा दिखा देती है।उक्त बातें कहते हुए उ0 प्र 0 मा0शि0 संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सिंह ने अवगत कराया कि केन्द्र सरकार द्वारा अपने ऐसे कर्मचारियों को जिनका चयन तो 01 अप्रैल 2004 के पूर्व हो चुका था, लेकिन कतिपय कारणों से उन्हें कार्यभार 01 अप्रैल 2004 के पश्चात ग्रहण कराए जाने के कारण जो पुरानी पेंशन योजना से वंचित हो गये थे ,उन्हें पुरानी पेंशन व्यवस्था में शामिल करने का आदेश दिया जा चुका है।लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि कई बार स्मरण कराए जाने के बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा ऐसा आदेश जारी नहीं किया जा रहा है।ऐसी स्थिति में सोमवार को हुई वर्चुवल बैठक में उ0प्र 0मा0शि0संघ के पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर पुनः मांग किया जाय, जिस क्रम में कल पत्र प्रेषित किया गया। साथ ही बैठक में अन्य शिक्षक समस्याओं जैसे- चुनाव के दौरान मृत शिक्षकों/कर्मचारियों को कोरोना वारियर घोषित करते हुए उनके परिवार जनों को माननीय उच्च न्यायालय की मंशा के अनुरूप 1 करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि देने के साथ-साथ उनके अन्य देयको का भुगतान किए जाने,आश्रितों को शिक्षक पद पर नियुक्ति दिए जाने, शिक्षको के लम्बित आनलाइन स्थानांतरण को तत्काल शुरू किए जाने ,वित्त विहीन शिक्षको को आर्थिक राहत प्रदान किए जाने,हाई स्कूल के परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क वापस किए जाने और प्रदेश को तत्काल एस्मा मुक्त किए जाने की भी मांग वक्ताओं द्वारा की गयी। प्रदेश नेतृत्व द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इन माँगो से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सभी जनपदों के पदाधिकारियों द्वारा दिनांक 03/06/2021 दिन वृहस्पतिवार को दिया जाएगा। बैठक के अंत में कोरोना से मृत शिक्षक साथियों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश के शीघ् कोरोना मुक्त होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सिंह एवं संचालन प्रान्तीय महामंत्री सुनीत गिरी द्वारा किया गया। बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष डाक्टर प्रमोद श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0राकेश सिंह, सभी प्रदेश पदाधिकारीगण एवं विभिन्न जनपदों के पदाधिकारी एवं सैकड़ों शिक्षक साथी जुड़े रहे।

Related

news 1346334164314881903

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item