कई दिनों से लापता प्रेमी युगल पहुंचे थाने , शादी करने के जिद पर अड़े

जौनपुर। जिले में एक गांव से लापता प्रेमी युगल कई दिनों बाद थाने में पहुंच गया। इस दौरान दोनों प्रेमी युगल पुलिस के सामने ही अपनी शादी को लेकर जिद पर अड़ गए। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी, इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका के परिजन भी थाने पहुंच गए। परिजनों ने दोनों को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रेमी युगल शादी की जिद पर अड़ा रहा। दोनों युवक और युवती बालिग और स्वजातीय हैं। मामला जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

 पुलिस के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक(25) और युवती(22) के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसकी भनक मिली तो परिजनों ने एक-दूसरे से मिलने पर पाबंदी लगा दी। इस बीच मौका देख 10 दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला तो परिजनों ने दोनों के लापता होने की तहरीर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी। इसी बीच मंगलवार को सुबह दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर थाने पहुंच गए। पुलिस के सामने दोनों शादी की जिद पर अड़ गए। 
 सूचना पर पहुंचे परिजनों और रिश्तेदारों ने देर तक पंचायत की, लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश सिंह का कहना है कि दोनों बालिग हैं। दोनों परिजनों के समझाने पर समझ गए तो ठीक है नहीं तो दोनों शादी कर सकते हैं।

Related

news 3195860179525971194

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item