जनता की सांसे तोड़ने वाला कोरोना खुद दम तोड़ता जा रहा है
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_66.html
जौनपुर। अप्रैल माह में हत्यारी बनकर आयी कोरोना महामारी अब खुद आखिरी सांसे गिन रही है। एक माह से अधिक समय तक आवाम की सांसे छिनने वाला यह महामारी प्रतिदिन दम तोड़ रहा है।
मौजूदा समय में कोरोना मरीजो का रिकवरी रेट 96 प्रतिशत से अधिक हो गया है। संक्रमण का रेट चार प्रतिशत से काफी कम हो गया है।
आज आये 6986 रिपोर्ट में 24 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। 68 मरीज ठीक होकर घर गये है। आज एक भी मरीज की जान कोरोना के चलते नही हुआ है। अब कुल संक्रमितो की संख्या 555 हो गयी है।