शिक्षको का हौसला योग्यता एडुस्टफ़ जैसे मंचों से बढ़ता है : ललिता प्रदीप

जौनपुर।  परिषदीय शिक्षकों के स्व प्रेरित समूह एडुस्टफ़ की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल स्थापना दिवस समारोह एडुत्सव का आयोजन अपर शिक्षा निदेशक बेसिक एवं निदेशक एसआईटी लखनऊ उत्तर प्रदेश ललिता प्रदीप की अध्यक्षता में आहूत की गई। 

 बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रार्थना के साथ करते हुए एडूस्टफ के सह संस्थापक धीरज सिंह ने आर्ट क्राफ्ट पपेट, संगीत, आईसीटी विधाओं से शिक्षक एवं विद्यालयों को समृद्ध करना एडुस्टफ़ का उद्देश्य बताते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 50 से अधिक जनपद के शिक्षक इस अभियान से जुड़कर एडुस्टफ़ के मंच से अपने कौशल एवम सृजन से एक दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं।  निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान लखनऊ शिक्षा ललिता प्रदीप ने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष महामारी अधिक संक्रामक है जिसके कारण हमने अपने कई साथियों को खोया है, फिर भी शिक्षा का काम न तो रुका था न रुकना चाहिए।

 उन्होंने कहा कि जब भी हम शिक्षा की बात करते हैं तो उसके मूल में शिक्षक होता है हमारे शिक्षको का हौसला योग्यता एडुस्टफ़ जैसे मंचों से बढ़ता है। उन्होंने एक वर्ष पूर्ण होने पर अपने शुभकामनाएं देते हुए और बेहतर करने की अपेक्षा जताई जिलाबेसिक शिक्षाधिकारी सीतापुर श्री अजीत कुमार ने अपने शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभागी जनपद एवं सहयोगी शिक्षकों को उनके शैक्षणिक सहयोग हेतु डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया एडूस्टफ की तकनीकी टीम द्वारा  एडुस्टफ़ एक यात्रा पीपीटी द्वारा वर्ष भर के कार्यों की झांकी प्रस्तुत की गई इस दौरान कोरोना वायरस से सचेत करती रौनक की शादी लघु नाटिका की प्रस्तुति भी की गई, विभिन्न जनपदों के शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए।। कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार शुक्ला ने किया।।


कार्यक्रम एवं Edustuff की संयोजिका प्रीति श्रीवास्तव, जनपद-जौनपुर ने सभी का आभार व्यक्त किया। 
  श्रीमती सविता सिंह , सह-संयोजक Edustuff जनपद-रायबरेली द्वारा सभी शिक्षकों, जिन्होंने वर्ष भर Edustuff समूह से जुड़कर आई०सी०टी०, आर्ट-क्राफ़्ट, पपेट्री, फेसबुक लाइव, पोस्टर, कहानी, कविता आदि विधाओं में कार्य किया उन्हें सम्मानित किया एवं गीत के माध्यम से शुभकामनायें दी गईं। तकनीकी सहयोग श्री नवीन पुरवार, जनपद-ललितपुर एवं श्री रितेश शर्मा, जनपद-सीतापुर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के संयोजन में प्रीति श्रीवास्तव, धीरज सिंह, सविता सिंह, मदनेश मिश्रा, हृदयेश गोस्वामी, नवीन पुरवार, रितेश शर्मा,प्रीति त्रिवेदी,अर्चना पाण्डेय,आलोक कुमार गौड़, विनीता जायसवाल, ओजस्विनी कौशिक, श्रुति त्रिपाठी, नीतू सिंह, अनुराधा प्लावत, फ़ईज़ा बी, कुसुम कुमारी, पूनम गुप्ता, किरन ज़ैहरा रिज़वी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।

Related

JAUNPUR 1281979259677634383

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item