शिक्षको का हौसला योग्यता एडुस्टफ़ जैसे मंचों से बढ़ता है : ललिता प्रदीप
बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रार्थना के साथ करते हुए एडूस्टफ के सह संस्थापक धीरज सिंह ने आर्ट क्राफ्ट पपेट, संगीत, आईसीटी विधाओं से शिक्षक एवं विद्यालयों को समृद्ध करना एडुस्टफ़ का उद्देश्य बताते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 50 से अधिक जनपद के शिक्षक इस अभियान से जुड़कर एडुस्टफ़ के मंच से अपने कौशल एवम सृजन से एक दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं। निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान लखनऊ शिक्षा ललिता प्रदीप ने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष महामारी अधिक संक्रामक है जिसके कारण हमने अपने कई साथियों को खोया है, फिर भी शिक्षा का काम न तो रुका था न रुकना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब भी हम शिक्षा की बात करते हैं तो उसके मूल में शिक्षक होता है हमारे शिक्षको का हौसला योग्यता एडुस्टफ़ जैसे मंचों से बढ़ता है। उन्होंने एक वर्ष पूर्ण होने पर अपने शुभकामनाएं देते हुए और बेहतर करने की अपेक्षा जताई जिलाबेसिक शिक्षाधिकारी सीतापुर श्री अजीत कुमार ने अपने शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभागी जनपद एवं सहयोगी शिक्षकों को उनके शैक्षणिक सहयोग हेतु डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया एडूस्टफ की तकनीकी टीम द्वारा एडुस्टफ़ एक यात्रा पीपीटी द्वारा वर्ष भर के कार्यों की झांकी प्रस्तुत की गई इस दौरान कोरोना वायरस से सचेत करती रौनक की शादी लघु नाटिका की प्रस्तुति भी की गई, विभिन्न जनपदों के शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए।। कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार शुक्ला ने किया।।