126 मरीज हुए स्वस्थ्य, 50 मिले नये कोरोना के मरीज
https://www.shirazehind.com/2021/06/126-50.html
जौनपुर। बुधवार को कोरोना के 126 मरीज ठीक होकर घर गये है। 50 लोगो कोविड-19 से संक्रमित मिले है। आज एक भी मरीजो की जान कोरोना के कारण नही हुई है।
बुधवार को आठ हजार 25 लोगो की रिपोर्ट आयी है जिसमें 50 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है बाकी सात हजार 75 लोग भाग्यशाली रहे। हलांकि बाजार खुलते ही भीड़ के कारण एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ने की सम्भावना बढ़ गया है। यदि हम नही चेते तो आने समय में यह महामारी एक बार फिर से महामारी साबित होने से इंकार नही किया जा सकता।