करेण्ट की चपेट में आने से युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_94.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इटहरा ( लाला का पूरा ) में मंगलवार की देर शाम इनवर्टर का तार ठीक करते समय विद्युत करेण्ट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के ग्राम इटहरा निवासी दिनेश तिवारी का 28 वर्षीय पुत्र दुर्गेश तिवारी के घर में लगे इनवर्टर की खराबी को ठीक कर रहा था। उसने एक मिस्त्री को बुलाया था। बुलाने के बाद भी मिस्त्री नहीं आया। मिस्त्री के न आने पर मंगलवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे दुर्गेश स्वयं ही इन्वर्टर का तार ठीक करने लगा इतने में अचानक विद्युत करेण्ट की चपेट में आ गया। उसकी आवाज सुनकर लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक दुर्गेश की मौत हो चुकी थी । दुर्गेश की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार में दुर्गेश की पत्नी व एक चार महीने का पुत्र और बृद्ध मां बाप है। दुर्गेश ही परिवार का एक मात्र सहारा था। दुर्गेश की विद्युत करेण्ट से हुई मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है । दुर्गेश के पिता बच्चा तिवारी ने रोते हुए कहा कि उनके जीवन का सहारा उनसे छिन गया है अब उन्हें कुछ भी नहीं समझ मे आरहा की वह क्या करें ।