अराजकतत्वों ने बाइक सवार युवक को जमकर धुना
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_69.html
जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गांव स्थित फोरलेन बाईपास पर गुरुवार को बाइक सवार युवक को अराजकतत्वों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को अस्पताल ले गई जहां उपचार चल रहा है।
घायल अमन कुमार निवासी बीबीपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ने बताया कि वह अपनी बहन के घर दुगौली कला थाना बदलापुर गया था,जहां आयोजित एक कार्यक्रम में गाना बजाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था। उसी समय उन लोगों ने उसे देख लेने की धमकी भी दी थी। आज वह जैसे ही अपनी बहन के घर से अपने घर वापस जा रहा था कि पहले से ही घात लगाकर खड़े बछुआर गांव के पास हाइवे पर अराजकतत्वों ने लाठी-डंडे से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।