पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_79.html
जौनपुर।
सुल्तानपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में बुधवार की रात जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें दोनों पक्ष से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।
उक्त गांव के लड़कों से पूर्व में समोपुर गांव के लड़कों से मारपीट हुई थी। उस मामले में मुकदमा दर्ज है।
सुल्तानपुर गांव में एक भोज का कार्यक्रम था। समोपुर गांव के युवक भी भोज में आये थे। उन युवको से सुल्तानपुर गांव के युवको से कहासुनी व गाली गलौज होने लगीं। इस दौरान सुल्तानपुर गांव के यादव जाति के लोग भी झगड़े में शामिल हो गए। देखते देखते दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडा लेकर टूट पड़े। मारपीट में निषाद पक्ष के मनोज निषाद, प्रदीप निषाद, सन्नी निषाद, रोहित निषाद व मंजेश निषाद तथा दूसरे पक्ष के महावीर यादव, परमवीर यादव तथा उमनाथ यादव घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख कर घायलों के अलावा अन्य लोग भाग निकले। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश में हुई है। अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मामले पर नजर रखे हुए है।