163 नव नियुक्त परिषदीय शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

 जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत आज जनपद जौनपुर में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ। 

 मुख्य अतिथि विधायक केराकत दिनेश चौधरी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि 69 हजार भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत आज तृतीय चक्र में प्रदेश में 6696 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण हो रहा है जिसके अन्तर्गत जनपद जौनपुर में 163 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है। इससे जनपद का शिक्षक छात्र अनुपात मेनटेन होगा। जो कि बच्चों को लर्निंग आउट कम डेवलपमेन्ट में सहायक सिद्ध होगा। 
 दिनेश चौधरी ने नव नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार की तरफ से शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों का सुंदरीकरण किया गया। विद्यालयों में समस्त बुनियादी सुविधाएं बहाल करते हुए परिषदीय विद्यालयों को माडल विधालय बनाया गया। 
 जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि आप लोगों को आज से अपने घर या परिवार के साथ देश के लिए भी कुछ करने का मौका मिला है। आप सभी लोग समाज के प्रति ईमानदार बनें और राष्ट्र की नींव मजबूत करें। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा तो समाज की नींव है। इसको मजबूत करने से हम समृद्धशाली तथा शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करने में सफल होंगे। बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल ने आभार व्यक्त किया। पूर्व में शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने सरस्वती पूजन किया। संचालन सुशील उपाध्याय व सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने संयुक्त रूप से किया।
 इस अवसर पर सांसद मछलीशहर के प्रतिनिधि राजेश सरोज, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय जय कुमार, शाहगंज राजीव कुमार यादव, मछलीशहर शैलपति यादव, जलालपुर शशिकांत श्रीवास्तव, सिकरारा राजीव कुमार यादव, केराकत राजेश यादव, रामनगर सुधा वर्मा, बदलापुर नरेन्द्र देव मिश्र, मुंगराबादशाहपुर जवाहरलाल यादव, महाराजगंज बसंत शुक्ला, सिरकोनी जय कुमार यादव, खुटहन अरुण यादव, सुजानगंज रमा पाण्डेय, बरसठी सुरेन्द्र सिंह पटेल, धर्मापुर संजय कुमार यादव, मुफ्तीगंज संजय कुमार यादव, बक्शा सत्य प्रकाश सिंह, करंजाकला सुनील कुमार, मड़ियाहूं मनोज कुमार यादव, नगर क्षेत्र पंकज कुमार यादव सहित राजू सिंह, विजय शंकर, संजय चौधरी, विजय बहादुर शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, एस आर जी, ए आर पी, आदि उपस्थित रहे।

Related

BURNING NEWS 5068904268703441254

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item