प्रभारी मंत्री के औचक निरीक्षण में खुली स्वास्थ्य विभाग की पोल, लापता मिले डाक्टर
प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी एवं राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा0 एस के पटेल, डा0 अभिषेक कुमार अनुपस्थित मिले जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण लेने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को दिया। दन्त चिकित्सक डा0 स्वीटी को निर्देश दिया कि रजिस्टर में मरीजों का मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर अवश्य अंकित करें। औषधि भंडारण कक्ष में दवाओं का रख-रखाव तथा अस्पताल परिसर में साफ-सफाई नहीं मिली जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल व्यवस्था में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर विधायक बदलापुर रमेश मिश्र, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

