अटेवा ने किया नए बीएसए का स्वागत
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_431.html
जौनपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल को अटेवा स्मारिका एवं बुके देकर स्वागत किया।
स्वागत करने वालो में जिला संयोजक चंदन सिंह ,जिला महामंत्री संदीप कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार उपाध्याय व अखिलेश यादव ,जिला संगठन मंत्री संदीप कुमार यादव ,जिला मीडिया प्रभारी इंदु प्रकाश यादव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अटेवा स्मारिका देते हुए जिला महामंत्री ने आशा व्यक्त किया कि पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन में उनका संरक्षण प्राप्त होता रहेगा।।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्वागत एवम अभिनंदन से अभिभूत होकर कहा कि एक शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माण करता है सभी शिक्षक मिलकर जनपद जौनपुर को प्रेरक जनपद बनाने में सहयोग करे। अटेवा जौनपुर ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का बहुत आभार व्यक्त किया।

