गुरू पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर जनक कुमारी इण्टर कालेज के पुरातन छात्रो ने किया अपने गुरू का सम्मान
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_430.html
जौनपुर। जनक कुमारी इण्टर कालेज से पढ़कर देश व समाज के लिए सेवा दे रहे पुरातन छात्रों ने आज अपने गुरू आर पी यादव के गांव कंधरपुर पहुंचकर उन्हे सम्मानित किया। अपने पुराने शिष्यों के द्वारा मिले सम्मान से आर पी यादव के आंखों में खुशी के आशू आ गये। उन्होने उनके माता पिता के संस्कारो की सराहना करते हुए कहा कि धन्य हो वो विभूतियों जिन्होने अपने बच्चों को यह संस्कार दिया। जनक कुमारी बाल शिक्षा निकेतन हुसैनाबाद जौनपुर में शिक्षक आर पी यादव के द्वारा पढ़ाये हुए पुरातन शिष्यों ने उनके गांव कंधकपुर में जाकर अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा सम्मान स्वरूप 51000 रूपये नगद और उपहार दिया गया ।
उनके शिष्य अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ बलवंत चौधरी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने के लिए बहुत जरूरी है कि अपनी जड़ों को खोज कर एक बार ही सही , उनमें पानी अवश्य दें।
राघवेंद्र सिंह ने अंगवस्त्रम देकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रवींजय सिंह ने भागवत गीता देकर सम्मानित किया। विकास गुप्ता ने घड़ी और कपड़े देकर उनको सम्मानित किया। माधुरी सिंह ने गुलदस्ता के साथ उपहार भी भेंट किए। अमरेश पांडेय ने मिष्ठान एवं फल देकर माल्यार्पण किया।
उक्त अवसर पर गुरु आरपी यादव सर बहुत भावुक हो गए उन्होंने कहा कि यह अवसर हमारे लिए अवर्णनीय है मुझे आप लोगों ने सम्मान देकर लग रहा है जैसे मैं फिर से जिंदा हो गया हूं मुझे आसमान पर आप सब ने पहुंचा दिया है , धन्य है मां-बाप जो ऐसे संस्कारित बच्चों को जन्म दिया, प्रथम पाठशाला मां बाप ही हैं ।
उक्त कार्यक्रम में सहयोग छात्र रहे प्रवीण सिंह ,अंजू सिंह, शालिनी मल्होत्रा, अमिता बर्मा , अर्चना, रंजना, ललन सिंह ,प्रदीप सिंह, प्रशांत सिंह इत्यादि ने किया ।
उक्त कार्यक्रम के सहभागी साक्षी संजय उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय सचिव सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था भी मौजूद रहें।

