बदलापुर की आवाज को मजबूती से उठाता रहूंगा : सत्य वीर
उक्त बातें यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्य वीर सिंह ने उपमुख्यमंत्री केशव चंद्र मौर्य के आगमन ज्ञापन देने जाते समय कहा । सोमवार को सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं एक डेलीगेशन पूर्वजिला अध्यक्ष सत्य वीर सिंह के नेतृत्व केशव चंद्र मौर्य से मिलकर उनको बदलापुर की समस्या से अवगत कराने जा रहा था, तभी पुलिस प्रशासन के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरन गिरफ्तार कर लिया गया ।उससे नाराज कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ,पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोक भी हुई । सत्यवीर सिंह ने कहा लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने का हक भी योगी और मोदी सरकार ने छीन लिया है ,हम अपनी आवाज को अगर सरकार को बताएंगे तो हमे जेल भेज दिया जा रहा है ,जनता सब देख रही है , आने बाले समय मे सरकार को इसका जबाब जरूर देगी । गिरफ्तार होने बाले कार्यकर्ता जयमंगल यादव , साजिद मानू ,सृजन सिंह , सत्यम श्रीवास्तव , मनीष सिंह , रोशन सिंह , शुभम श्रीवास्तव , शुभम मोलू सहित दर्जनों कार्यकर्ता रहे ।
कार्यकर्ताओ की गिरफ्तारी की खबर लगते ही जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज , शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम , मुफ़्ती हासिम मेहदी , नीरज राय , विवेक सिंह सप्पू , तौकीर खान दिल्लू , मुकेश पांडेय ,सौरभ शुक्ला , सहित दर्जनों कार्यकर्ता कोतवाली पहुचे ।