न्यूज़ पोर्टलो में शिराजे-हिन्द डॉट कॉम का विशेष स्थान है : अरविंद शुक्ला
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_544.html
मैं स्थापना दिन से ही न्यूज़ पोर्टल शिराजे-हिन्द डॉट कॉम का पाठक रहा हूं और घर बैठे जनपद और जनपद के बाहर के हर कोने की जानकारी इसके माध्यम से प्राप्त करता रहा हूं । निष्पक्षता निडरता और तथ्यपरक खबरों के लिए शिराजे- हिंद डॉट कॉम सदा अग्रणी रहा है । सभी वर्गों के साथ-साथ शिक्षक और छात्र दोनों की बात करूं तो दोनों की सूचनाओं के लिए यह अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ है । यह सूचनात्मक समाचारों को तेजी से संकलित कर हम लोगो तक पहुचाता है ।
न्यूज़ पोर्टलो में शिराजे-हिन्द डॉट कॉम का विशेष स्थान है और वह इसके संस्थापक श्री राजेश श्रीवास्तव जी के निष्पक्ष और निडर छवि के कारण संभव हुआ है । मैं जनपद के 15000 शिक्षको की ओर से शिराजे-हिन्द डॉट कॉम को उसके 8 वर्षों के सुहाने सफर के लिए बधाई देता हूं और भविष्य में भी यह अपनी ऐसी छवि को बरकरार रख सके इसके लिए शुभकामना प्रेषित करता हूं ।
अरविंद शुक्ल
जिलाध्यक्ष:उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर ।
माण्डलिक संगठन मंत्री:वाराणसी मंडल ।