सर्पदंश से महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_144.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के परियत गांव में मायके आई महिला की रविवार को दोपहर साफ-सफाई के दौरान सर्पदंश से मौत हो गई। गांव के उमाशंकर सरोज की 30 वर्षीया पुत्री मीरा करीब सप्ताह भर पहले मायके आई थी। दोपहर में मीरा घर की सफाई कर रही थी। इसी दौरान उसे उंगली में किसी जंतु के काट लेने का एहसास हुआ। उसने तुरंत स्वजन को जानकारी दी। स्वजन कमरे में गए तो सांप को भागते देखा। इस दौरान मीरा की हालत बिगड़ गई। स्वजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्वजन शव लेकर घर चले आए। घटना की सूचना भदोही जिले के दुर्गागंज थाना के रामपुर निवासी ससुरालीजन को दी। मृतका का पति संतोष स्वजन के साथ आया और शव लेकर चला गया। मृत मीरा के एक पुत्र व एक पुत्री हैं।