सर्पदंश से महिला की मौत

 जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के  परियत गांव में मायके आई महिला की रविवार को दोपहर साफ-सफाई के दौरान सर्पदंश से मौत हो गई। गांव के उमाशंकर सरोज की 30 वर्षीया पुत्री मीरा करीब सप्ताह भर पहले मायके आई थी। दोपहर में मीरा घर की सफाई कर रही थी। इसी दौरान उसे उंगली में किसी जंतु के काट लेने का एहसास हुआ। उसने तुरंत स्वजन को जानकारी दी। स्वजन कमरे में गए तो सांप को भागते देखा। इस दौरान मीरा की हालत बिगड़ गई। स्वजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्वजन शव लेकर घर चले आए। घटना की सूचना भदोही जिले के दुर्गागंज थाना के रामपुर निवासी ससुरालीजन को दी। मृतका का पति संतोष स्वजन के साथ आया और शव लेकर चला गया। मृत मीरा के एक पुत्र व एक पुत्री हैं।

Related

news 4545907386931131678

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item