हमें मुफ्त में आक्सीजन पेड़-पौधे ही देते हैं : दिनेश टंडन

जौनपुर।  लायन्स क्लब द्वारा स्थान राजकीय बालिका इंटर कालेज स्टेशन रोड पर पर्यावरण संरक्षण हेतु लगभग पचास पौधारोपण किया गया। संस्थाध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि मौजूदा आबादी को भरपूर आक्सीजन देने के लिए पेड़-पौधों की संख्या नाकाफी साबित हो रही है। इसलिए पौधारोपण ज़रुरी है। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने कहा कि मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम-कदम पर पौधे लगेंगे। पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। आक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। हमें मुफ्त में आक्सीजन पेड़-पौधे ही देते हैं। बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधे मानव जीवन के अस्तित्व के लिए ख़तरा हैं। पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा। कार्यक्रम संयोजक सुरेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि यदि समय रहते हम न चेते तो बहुत देर हो जाएगी। इस असंतुलन से ही पर्यावरण प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है। अरुण त्रिपाठी ने कहा कि मानव का यह नैतिक धर्म होना चाहिए कि पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए। पौधे हमें न सिर्फ आक्सीजन देते बल्कि फूल, फल, औषधि व इमारती लकड़ियां भी देते हैं। पौधों को खुद रोपने के लिए तत्पर हों और आसपास के लोगों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करें। 
 इस अवसर पर डायबिटीज़ चेयरपर्सन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव अशोक मौर्य, कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, डा मदन मोहन वर्मा, मनोज चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता, राम कुमार साहू, अनिल गुप्ता, संजय केडिया आदि उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 647538738679368698

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item