मांगे न माने जाने पर होगा राजधानी में बड़ा आंदोलन : अरविंद
अनुदेशकों का मानदेय रुपए 17000 से घटाकर रुपए 7000 कर दिया गया ।परिषदीय विद्यालय के विशेष शिक्षक एवं रसोईया आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं ।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक योग्यता होते हुए भी अस्थाई शिक्षक से कम वेतन पा रहे हैं । तमाम ज्ञापन देने के बावजूद भी किसी भी संवर्ग की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है ।प्रदेश में गत डेढ़ वर्ष से लगातार एस्मा लगाकर शिक्षक और कर्मचारी संगठनों को आंदोलन से रोका जा रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक ही परिसर में कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक विशेष शिक्षक रसोईया एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित 21 सूत्री ज्ञापन सरकार को भेज कर समस्याओं के निराकरण की मांग की है । यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।प्रदेशभर के शिक्षकों ने आंदोलन के प्रथम चरण में आज ट्विटर पर#जस्टिस फॉर आवर 21डिमांड्स अभियान चलाकर अपनी मांगों के समर्थन में 10 लाख ट्वीट करके आंदोलन का शंखनाद किया । संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि यदि शीघ्र समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो प्रदेश कार्य समिति के पदाधिकारी महानिदेशक कार्यालय लखनऊ पर धरना प्रदर्शन देंगे ।
हैशटैगअभियान संजय सिंह ,महामंत्री शिव शंकर पांडे ,कोषाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, संयुक्त महामंत्री की देखरेख में संपन्न हुआ ।