विश्वविद्यालय ने शुरू किया ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार दिलाने का काम
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अब ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को घर बैठे रोजगार दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की पहल की है । इसका शुभारंभ रविवार को कुलपति ने ऑनलाइन की । बदलापुर के पट्टी दयाल गांव की दर्जनों महिलाओं को आज राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया , इन महिलाओं द्वारा बनायी राखियो को विश्वविद्यालय में प्रदर्शनी लगाकर बिक्री कराया जाएगा।
आनंदीबेन पटेल की मंशानुसार वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र की प्रभारी डॉ जान्हवी श्रीवास्तव की देख रेख में आज बदलापुर तहसील के पट्टी दयाल गांव की महिलाओं को आने वाले त्योहार रक्षाबंधन के अवसर के लिए राखी बनाने का प्रशिक्षण शास्त्री मौर्य द्वारा दिया गया । इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने ऑनलाइन प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं से बात करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के हुनर को तराशकर उन्हें घर पर ही रोजगार देने का प्रयास विश्वविद्यालय परिवार द्वारा किया जा रहा है । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित भी किया जायेगा, आप लोग अच्छी तरह से प्रशिक्षण में प्रतिभाग कीजिए आपको विश्वविद्यालय में प्लेट फॉर्म दिया जाएगा ,जहां आप अपने हाथ से बनाए हुए राखी को उचित दामों पर बेच सकेंगी, उसका सीधा लाभ आपको मिल सकेगा ।
इस अवसर पर प्रभारी महिला अध्ययन केंद्र डा जान्हवी श्रीवास्तव ने उन सबको बताया कि आप सबको आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसे बहुत सारे प्रशिक्षण समय-समय पर दिए जाएंगे आपको उसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना होगा ताकि आप आने वाले समय में स्वयं तथा अपने परिवार के उत्तरदायित्व का निर्वहन अच्छी तरह कर सकें। प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं में भीम समूह से संगीता रेशमा मन भावती रेखा प्रमिला अंबेडकर समूह से सोनल, साधना ,सविता ,सोनी ,गुलशन समोसे मीना, सुमित्रा ,संगीता, सरिता, राखी बनाने की ट्रेनिंग लीं , सभी में बहुत उत्साह भी दिखा।