जनप्रतिनिधियों के कार्यो की जानकारी लेने आ रही है संसदीय अध्ययन समिति
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_271.html
जौनपुर। संसदीय अध्ययन समिति जिले का दौरा करेगी। दल के सदस्य 19 जुलाई को ही जिले में आ जाएंगे और 20 जुलाई को जिले के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसमें अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के कार्यो व प्रोटोकाल के संबंध में जानकारी लेंगे। इसके अलावा पुराने पत्रों के आधार पर कैसे मामलों का निस्तारण किया गया इसकी भी जांच करेंगे। संसदीय अध्ययन समिति में कुल 20 सदस्य होंगे। अध्ययन भ्रमण के हीरालाल सभापति समिति के सभापतित्व में टीम वाराणसी से 19 जुलाई की रात जिले में प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी लेने के बाद सुल्तानपुर निकल जाएगी।