आठ नामजद आरोपितों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

 जौनपुर। बरसठी  थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव में शुक्रवार को आम तोड़ने व मोबाइल फोन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के दौरान 23 वर्षीय अभिषेक सोनकर उर्फ दिनेश को लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार देने के मामले में पुलिस ने आठ नामजद आरोपितों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के 12 व्यक्ति घायल हो गए थे। गांव में स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं।

उक्त गांव के लल्लन सोनकर व उनके पट्टीदार जोगेंद्र उर्फ लल्लर के बीच आम के पेड़ के मालिकाना हक को लेकर विवाद चला आ रहा था। दस दिन पहले आम तोड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई थी। इसी दौरान राहुल का मोबाइल फोन गिर गया था, जिसे सुभाष ने रख लिया था। बार-बार मांगने पर न देने के चलते खूनी संघर्ष हो गया था। बुरी तरह से घायल अभिषेक सोनकर पुत्र लल्लन को सीएचसी मड़ियाहूं में मृत घोषित कर दिया गया था। मृत युवक के भाई विशाल की तहरीर पर पुलिस ने बलवा, मारपीट व गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। देर रात मुखबिर की सूचना पर चार आरोपितों जोगेंद्र, राहुल, बाउल व राजू को पल्टूपुर गांव के मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक श्याम दास वर्मा ने बताया कि आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त लाठी बरामद कर ली गई है। घायलों में से पांच एक पक्ष के लल्लन, विनोद व पुष्पराज व दूसरे पक्ष के साहुल व राहुल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related

news 1320832666066790542

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item