राधा वल्लभ कॉलेज ने सड़क दुर्घटना में मृत शिक्षक व छात्र को अर्पित की श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_279.html
खुटहन(जौनपुर) स्थानीय क्ष्रेत्र के इमामपुर गॉव स्थित राधा वल्लभ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चैयरपर्सन, शिक्षक व कर्मचारियों ने शनिवार को बीते 13 जुलाई को सड़क दुर्घटना में मृत शिक्षक व छात्र को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कॉलेज परिसर में सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन शशी यादव ने कहा कि कॉलेज पूरी तरह से दिवंगतों के परिवार के साथ है और उनकी किसी भी आवश्यकता को पूर्ण करने का हरसंभव प्रयास करेगा। शिक्षक अब्दुल रहमांन अपनी माँ बाप के इकलौती संतान थे।
ग़ौरतलब है कि उक्त इंस्टीट्यूट के फैकल्टी ऑफ फॉर्मेसी विभाग के शिक्षक अब्दुल रहमान निवासी जनपद बरेली तथा डीफार्मा के छात्र हर्ष तिवारी निवासी गॉव दौलतपुर खुटहन जौनपुर की बीते 13 जुलाई को सरायख्वाजा थानांतर्गत कोइरीडीहा मार्ग पर स्थित जर्रो गॉव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। व्यवहार कुशल गुरू-शिष्य की जोड़ी की मौत ने स्वजनों समेत तमाम जानने वालों को हिलाकर रख दिया था। श्रद्धांजलि सभा में रजिस्ट्रार सौरभ यादव ,
उपप्रधानाचार्य धीरेंद्र कुमार शुक्ला, विशाल कृष्णा, सूर्यमणि यादव समेत अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।