विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ने लिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_553.html
जौनपुर। जनपद में बूढ़े, बीमार, विकलांग महिलाओं और बच्चों इत्यादि के कल्याण के लिए सदैव तत्पर और अग्रसर रहने वाले पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर समाजसेवी राजेश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुददुपुर को गोद लिया है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुधार हेतु में अनवरत काम करता रहूंगा , वहां पर रोगियों के बैठने, साफ-सफाई, स्वास्थ्य केंद्र के दीवारों की रंगाई पुताई, सौंदर्यीकरण और परिसर में छायादार वृक्षारोपण इत्यादि की व्यवस्था सुचारू रूप से करूंगा ,जिससे वहां आने-जाने वालों को असुविधा का सामना न करना पड़े। समाजसेवी ने यह भी कहा कि वह अक्सर वहां पर निशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर के गरीब रोगियों का इलाज में मदद करेंगे।
मेरा शहर मेरी शान (कयो ना करूँ आप जैसो पर अभिमान)
जवाब देंहटाएं