जिले के 5 खंड शिक्षा अधिकारियों का होगा गैर जनपद स्थानांतरण
https://www.shirazehind.com/2021/07/5_17.html
जौनपुर। जिले में एक ही विकास खंड में लंबे समय से तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले की सूची तैयार हो गई है। शासन स्तर से हरी झंडी मिलते ही इन्हें अति शीघ्र मंडल के बाहर गैर जनपद भेजा जाएगा। तबादले की जद में शामिल जनपद के विकासखंड रामपुर, सुईथाकला, महाराजगंज, डोभी और मछली शहर के खंड शिक्षा अधिकारी शामिल
हैं।
जौनपुर में लंबे समय से मलाई काट रहे कुछ खंड शिक्षा अधिकारियों ने यहां स्थाई तौर पर पक्का मकान और जर जमीन भी खरीद कर अपना ठौर बना लिया है
बेसिक शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी मंगरु राम, सुईथाकला ब्लॉक के राज नारायण पाठक, महाराजगंज ब्लॉक के बसंत कुमार शुक्ला , डोभी विकासखंड के यशवंत सिंह और मछलीशहर ब्लॉक के शैलपति यादव का नाम स्थानांतरण सूची में शामिल है।
यह सभी खंड शिक्षा अधिकारी जौनपुर के विभिन्न विकास खण्डों में पिछले 6 वर्ष से अधिक तैनात हैं। पिछले दिनों शासन स्तर से स्थानांतरण नीति जारी होने के बाद जौनपुर के में तैनात सभी ब्लॉक स्तरीय बीईओ से गैर जनपद स्थानांतरण के लिए उनसे पांच पांच ब्लॉकों के विकल्प मांगे गए थे।
जबकि जौनपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात वित्त एवं लेखाधिकारी नंद कुमार कुरील का स्थानांतरण राज्य मुख्यालय पर हो गया है। अपनी बेहतर कार्यकुशलता के लिए माने जाने वाले श्री कुरील अभी कार्य मुक्त नहीं हुए हैं। उनके स्थान पर अभी किसी के आने की भी खबर नहीं है।