शिक्षाशास्त्र का पेपर सुबह आउट , परीक्षा हुई रद्द , मायूस होकर वापस लौटे छात्र
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_847.html
जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक की परीक्षा में आजमगढ़ के एक परीक्षा केंद्र पर शिक्षाशास्त्र का पेपर सुबह आउट हो गया। जिसकी जानकारी होते ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने परीक्षा को निरस्त कर दिया और अब यह परीक्षा अगले 4 अगस्त को सुबह पाली में कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार बीए द्वितीय वर्ष के शिक्षाशास्त्र प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा शनिवार को तृतीय पाली में होनी थी ।लेकिन सुबह आजमगढ़ के एक परीक्षा केंद्र पर शिक्षाशास्त्र का पेपर खोलकर आउट कर दिया।
सूत्रों का कहना है कि यह पेपर को व्हाट्सएप पर भी बांटा गया। जिसकी जानकारी होते ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने कठोर कदम उठाया और सुबह इस मामले की पुष्टि के लिए आजमगढ़ के उड़ाका दल समेत अन्य लोगों से जानकारी ली, मामला सही पाया गया कि पेपर का लिफाफा कॉलेज पर काट दिया गया था ।सही पाए जाने पर परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य से वार्ता कर परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया । उन्होंने दोपहर तक शिक्षाशास्त्र प्रथम पेपर की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की ।इसकी जानकारी लोगों को मैसेज व्हाट्सएप ईमेल व फोन से दिया ।लेकिन उसके बावजूद परीक्षा शुरू होने तक काफी संख्या में छात्र सेंटर पर पहुंच गए और परीक्षा शुरू होने से पहले उन्हें यह बता कर वापस किया गया कि अब उनकी परीक्षा 4 अगस्त को कराई जाएगी।