शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता : हिमांशु नागपाल
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_226.html
जौनपुर। सदर तहसील में एसडीएम रहे नितीश कुमार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अतिरिक्त का प्रभार दिया गया है, और उनके स्थान पर 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया।
मूलरुप से हरियाणा के हिसार जिले के निवासी हिमांशु नागपाल इसके पूर्व सहारनपुर में एसडीएम रह चुके हैं । श्री नागपाल ने बताया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं को गति देना, और उसका लाभ सही तबके तक के लोगों तक सही ढ़ग से पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही साथ जनसुनवाई को प्रभावी बनाने की दिशा में काम होगा जिससे शिकायतकर्ताओं को दूर तहसील तक चल कर न आना पड़े। स्वास्थ और शिक्षा में आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारु रुप से संचालित करना तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जायेगा। अत्यधिक जमीनी विवादों के मामले में कहा कि कोर्ट के माध्यम से लम्बित विवादों को निस्तारित करना और तहसील तथा थाना दिवस के माध्यम से आपसी विवादों को चिन्हित कर मामलों का निस्तारण कराया जायेगा । जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय मिलने के साथ ही कानून व्यवस्था बेहतर हो सके।