एटीएम को चोरों ने दिनदहाड़े तोड़ने का प्रयास किया
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_45.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के साहबगंज में लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को सोमवार को चोरों ने दिनदहाड़े तोड़ने का प्रयास किया। संयोग से उसी समय गार्ड को आते देख चोर फरार हो गए। पूरी घटना एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसी फुटेज के सहारे पुलिस आरोपितों को गिरफ्त में लेने में जुटी है।
उक्त मोहल्ला स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा परिसर में दिन में करीब 11.30 बजे बाइक से दो युवक पहुंचे। उनमें से एक एटीएम कक्ष में दाखिल होकर एटीएम तोड़ने का प्रयास करने लगा। संयोग से शाखा प्रबंधक अखिल रंजन की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ गई। उन्होंने मशीन से छेड़छाड़ होते देख बैंक के गार्ड को सूचना दी। गार्ड को आते देख युवक बाहर निकला और साथी के साथ बाइक पर बैठकर चंपत हो गया। गार्ड ने थाने पर सूचना दी।