संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी से लटका मिला युवती का शव
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_43.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के हकारीपुर गांव में रविवार की रात युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी से लटका शव मिला। युवती के स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, फिलहाल उन्होंने थाने में तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण साफ हो सकेगा।
उक्त गांव के नंदलाल की 20 वर्षीया पुत्री सोनाली रात में अपने कमरे में चली गई। करीब घंटे भर बाद स्वजन देखने गए तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। किसी अनहोनी की आशंका से स्वजन सहम उठे। पास-पड़ोस के लोग भी जुट गए। दरवाजा तोड़ा गया तो घर में कोहराम मच गया। कमरे में छत में लगे लोहे के चुल्ले में दुपट्टे से फंदे के सहारे सोनाली का शव लटका हुआ था।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में मृतका के पिता नंदलाल ने आरोप लगाया कि स्वजन से रविवार को ही भूमि विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। अंदेशा जताया कि विपक्षियों ने सोनाली की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव लटका दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक आरोप से संबंधित तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।