एआरटीओ के कर्मचारी ने एक ई-रिक्शा चालक को धक्का देकर किया बाहर, भड़के ई-रिक्शा चालक

जौनपुर।  जिला प्रशासन की तरफ से ई-रिक्शा चालकों का सोमवार को बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में रूट निर्धारण किया जा रहा था। आरोप है कि एआरटीओ के कर्मचारी ने एक चालक को धक्का देकर बाहर निकाल दिया। घटना की जानकारी होते ही चालक आक्रोशित हो गए। शहर के विभिन्न मार्गो पर संचालन ठप कर प्रदर्शन व नारेबाजी की। इसके बाद समूह में पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।   

 ई-रिक्शा चालकों की रूट पर्ची बीआरपी इंटर कालेज में बन रही थी। इस दौरान भीड़ अधिक होने पर आरटीओ कर्मचारी ने जासोपुर निवासी अशोक कुमार से मारपीट की। संघर्ष में चालक की दो अंगुली कट गई। इसके विरोध में जहांगीराबाद वार्ड में एलआईसी कार्यालय के समीप सैकड़ों चालक इकट्ठा हो गए। यहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां भाकपा माले जिला प्रभारी गौरव सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरटीओ कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शन में वेद प्रकाश यादव, राजू, इरफान, अशोक कुमार, मोहम्मद, दीपक आदि शामिल रहे।

Related

BURNING NEWS 2839938471594604013

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item