मुकदमा लिखवाए जाने से खफा अधिवक्ता हुए लामबंद
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_493.html
जौनपुर। अधिवक्ता और शाहगंज तहसील कर्मचारी के बीच हुए विवाद के बाद एक अधिवक्ता के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा लिखवाए जाने से खफा अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं। शुक्रवार को बैठक के बाद घटना की निष्पक्ष जांच व अफसरों के तबादले की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। तहसीलदार के न्यायालय में कर्मचारी व अधिवक्ता के बीच हुए विवाद में तहसील के अधिवक्ता सुभाष यादव के खिलाफ एससी-एसटी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की जानकारी मिलने पर तहसील के अधिवक्ता आक्रोशित हो गए। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव की अगुवाई में अधिवक्ताओं की एक बैठक आहूत की गई, जिसमें वक्ताओं ने तहसील प्रशासन पर मनगढ़ंत एफआइआर दर्ज कराने का आरोप लगाया। लालचंद गौतम, समर बहादुर यादव, धर्मेंद्र यादव, अमरनाथ सिंह, रवि प्रकाश श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।