बदमाशों ने ग्राम प्रधान से मांगी 20 हजार रूपये प्रतिमाह रंगदारी

जौनपुर। केराकत  कोतवाली के ग्राम सभा डेहरी के प्रधान फरहान अहमद से मोबाइल फोन पर रंगदारी की मांग की गई है। फोन करने वाले ने धमकी दी कि हर महीने 20 हजार रुपये दो। नहीं देने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा। इससे सहमे प्रधान ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।  

 फरहान अहमद के अनुसार आरोपित दो दिन पूर्व अपने तीन साथियों के साथ उनकी दुकान पर आकर भी ऐसी ही धमकी दी थी। इन्कार करने पर धमकी देते हुए साथियों के साथ चला गया था। तब उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। प्रधान ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह शहर कोतवाली के सिपाह मोहल्ले का रहने वाला है। इस मामले में पूछे जाने पर सीओ केराकत शुभम तोदी ने कहा कि प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया गया है। जांच के बाद सत्यता पाए जाने पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related

JAUNPUR 4953519470966366457

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item