निसार अहमद की हत्या मामूली विवाद में हुई थी

जौनपुर। बदलापुर खुर्द गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े कमरूज्जमा ऊर्फ निसार अहमद नामक युवक की हत्या मामूली विवाद में हुई थी। हत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह के कयास अब भी लगाए जा रहे हैं। गांव में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर डेढ़ सेक्शन पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। पांच नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। 

 मंगलवार की शाम बकरी चराने निकले मोहम्मद हारुन के 19 वर्षीय पुत्र कमरूज्जमा उर्फ निसार का शव घर से 600 मीटर दूर नाले के पास पड़ा था। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। हारुन की तहरीर पर देररात पुलिस ने मछली गांव निवासी दीपक यादव, लवकुश यादव, रोहन शुक्ल और रारी खुर्द निवासी विपिन यादव व विनय यादव के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही एक बार फिर कोहराम मच गया। एसडीएम अमिताभ यादव, सीओ चोब सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय की उपस्थिति में शव को दफनाया गया। मृत निसार की बूढ़ी दादी कमरूजहां व मां बिल्किश बेगम छाती पीटकर रोते-रोते बेसुध हो जा रही हैं। पिता हारुन स्वजन को ढांढस बंधाते ऊपर वाले के फैसले पर भरोसा करने की बात कहते हुए अपने दिल को तसल्ली देने की कोशिश कर रहे हैं। मृत युवक के भाई आफताब, अफजल, बेलाल, अंसार, मोहम्मद अजीम व बहनें करिश्मा बानो, तस्लीम, सानिया बानो, सायरा बानो का करुण क्रंदन हर किसी का कलेजा चाक कर रहा है। संवेदना जताने के लिए घर पर लोगों का तांता लगा है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Related

news 2680772762303253004

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item