सपा नेता रतनसेन सिंह के पिता का निधन, शोक की लहर
https://www.shirazehind.com/2021/07/blog-post_595.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रतनसेन सिंह के पिता अवकाश प्राप्त शिक्षक उमाशंकर सिंह 80 वर्ष का आज शाम करीब छह बजे ह्दयगति रूकने के कारण मौत हो गयी। सपा नेता के निधन की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। अंतिम दर्शन व शोक संवेदना प्रकट करने वालों को उनके गांव दमोदरा में ताता लग गया है।
मड़ियाहूं तहसील के दमोदरा गांव के निवासी सपा नेता रतनसेन सिंह के पिता उमाशंकर सिंह अवकाश प्राप्त होने के बाद गांव में रहकर शिक्षा की अलख जगाते रहे। आज शाम करीब छह बजे उनके सीने में दर्द उठा तो परिवार वाले उन्हे अस्पताल ले रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।